अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये हैं भुवनेश्वर कुमार की 4 बेहतरीन कहानियां

#2 दुर्लभ 4-4 विकेट, श्रीलंका का भारत दौरा (2017)

साल 2017 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम का दौरा किया। एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार वापसी के बाद भुवनेश्वर कुमार ने टेस्ट में भी दमदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका के भारत दौरे के वक्त पहला टेस्ट मुकाबला ईडन गार्डन्स, कोलकाता के मैदान में खेला गया। जहां पिच के हालात बिल्कुल दक्षिण अफ्रीकी पिचों की तरह ही थे। हालांकि, भुवनेश्वर कुमार ने ऐसी पिच पर भी शानदार स्विंग गेंदबाजी की। पिच की स्थिति को दरकिनार करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की एक न चलने दी और उनको पैवेलियन भेजते चले गए। भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के अहम बल्लेबाजों के विकेट लेने में कामयाबी हासिल की। इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस मैच की दोनों पारियों में 4-4 विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में भुवनेश्वर ने 11 ओवर किए और 4 विकेट लेकर महज 8 रन ही दिए। इस मैच के लिए भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन भारतीय टीम इस मैच को जीत नहीं पाई और आखिर में मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।