#1 जोहान्सबर्ग में ऑलराउंडर प्रदर्शन (2018)
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज खेली गई है। इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे के दौरान तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। हालांकि इस सीरीज को भारतीय क्रिकेट टीम ने 2-1 से गंवा दिया। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को शुरुआत 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पहले टेस्ट मैच के बाद भुवनेश्वर कुमार को दूसरे टेस्ट मैच के लिए ईशांत शर्मा से रिप्लेस कर दिया गया था। हालांकि, आखिरी और तीसरे टेस्ट मैच में फिर से भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह दी गई। जोहानसबर्ग के मैदान पर खेले गए इस टेस्ट मैच में भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी से भी विरोधी टीम पर हमला बोला। पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए 30 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजों को परेशान करके रखा। भुवनेश्वर कुमार ने आजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर इस पारी की सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 86 गेंदों में 55 रन जोड़े। इसमें भुवनेश्वर कुमार ने 33 रनों की पारी खेली। इस साझेदारी की खास बात ये रही कि इस साझेदारी में भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा रन बनाए और सबसे ज्यादा गेंदें खेली। भुवनेश्वर कुमार ने 76 गेंदों में 33 रन स्कोर किए। वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार काफी किफायती साबित हुए। भुवनेश्वर कुमार ने 18 ओवर गेंदबाजी कर 39 रन दिए और 1 विकेट हासलि किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 63 रनों से जीत हासिल की। लेखक: हरिशंकर आर अनुवादक: हिमांशु कोठारी