इंदौर टेस्ट से बाहर हुए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पीठदर्द के चलते भारत और न्यूजीलैंड के बीच 8 अक्टूबर से होने वाले तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। यह टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। रणजी ट्रॉफी 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है। ऐसे में ठाकुर को अपनी योजना में बदलाव करना होगा और तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ना होगा। ठाकुर को उम्मीद होगी कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना सिक्का जमाए। बता दें कि ठाकुर एक आक्रमक तेज गेंदबाज हैं जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराना जानते हैं। हालांकि उनके करियर की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपने आप को एक बेहतर तेज गेंदबाज के रूप में स्थापित किया है। 2015-16 रणजी ट्रॉफी फाइनल में ठाकुर ने सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में कुल 8 विकेट लिए थे और मुंबई को 41वीं बार रणजी ट्रॉफी का चैंपियन बनाया था। ठाकुर ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए 39 मैचों में 27 की औसत और 51 की स्ट्राइक रेट से 152 विकेट लिए हैं। उन्हें 2014 आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने चुना था। 2015 में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था। केएल राहुल और शिखर धवन के बाद भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने वाले भारतीय टीम के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट लिए थे और वह टेस्ट टीम में अपनी जगह स्थापित करने की जुगत में थे। भुवी को गलत समय पर चोट लगी और अब उनका लक्ष्य जल्द ही इससे उबरने का होगा। बहरहाल, उम्मीद की जा रही है कि इंदौर टेस्ट में उमेश यादव को मौका मिल सकता है और ठाकुर को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। भुवी ने अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं और 28 की औसत से 41 विकेट लिए हैं। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में लॉर्ड्स में मैदान पर है, जहां उन्होंने 82 रन देकर 6 विकेट लिए थे।