भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए थी...साउथ अफ्रीका टूर को लेकर आई प्रतिक्रिया

New Zealand v India T20I Media Opportunity
New Zealand v India T20I Media Opportunity

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का ऐलान हो गया है। वहीं पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का मानना है कि इस टूर के लिए भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को भी शामिल किया जाना चाहिए था। आशीष नेहरा के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार को भी अगर टीम में चुना जाता तो फिर काफी अच्छा होता।

अपनी सटीक लाइन-लेंथ और स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 33 वर्षीय इस दाएं हाथ के गेंदबाज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से टीम में उनकी वापसी नहीं हुई है। एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप के लिए भी उनका चयन टीम में नहीं किया गया। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाजों के आ जाने के बाद से भुवी की इंडियन टीम में वापसी मुश्किल लग रही है।

भुवनेश्वर कुमार को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए सेलेक्ट किया जा सकता था - आशीष नेहरा

आशीष नेहरा के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में चुना जाना चाहिए था। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,

मैं हैरान नहीं हूं कि सेलेक्टर्स ने तीन अलग-अलग टीम साउथ अफ्रीका टूर के लिए चुनी है। लगभग हर एक खिलाड़ी का सेलेक्शन हुआ है। शायद ही कोई ऐसा खिलाड़ी हो जिसका नाम टीम में ना हो या फिर उसे सेलेक्ट ना किया गया हो। सिर्फ एक नाम मेरे दिमाग में आ रहा है, क्योंकि आप साउथ अफ्रीका जा रहे हैं और आपने कई सारे गेंदबाजों का चयन किया है तो भुवनेश्वर कुमार को भी सेलेक्ट किया जा सकता था। मैं समझ सकता हूं कि आपके पास नई गेंद से कई सारे गेंदबाज हैं लेकिन भुवी का सेलेक्शन होना चाहिए था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now