SLvIND: मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेलकर हैरान और खुश हैं भुवनेश्वर कुमार

भारतीय टीम ने दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। 47 ओवरों में 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने एक समय 150 रनों के अंदर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पारी को संभाला। दोनों ही खिलाड़ियों ने 8वें विकेट के लिए अविजित 100 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। महेंद्र सिंह धोनी ने 45 और भुवनेश्वर कुमार ने नाबाद 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार ने अपनी पारी के बारे में कहा कि जिस समय वो बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए वो उनके लिए सही समय था क्योंकि उनके पास नजरें जमाने के लिए काफी सारे ओवर बचे थे। भुवनेश्वर ने कहा कि 'मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं एकदिवसीय मैचों में अर्धशतक लगाउंगा। ना केवल अर्धशतक लगाउंगा बल्कि एक मैच जिताऊ पारी खेलुंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि एकदिवसीय क्रिकेट के मुफीद मेरी बल्लेबाजी नहीं है। मैं ऐसा बल्लेबाज नहीं हूं जो लंबे-लंबे छक्के लगा सके। भुवनेश्वर ने आगे कहा कि ' इस मैच में मेरे लिए परिस्थितियां मेरे अनुकूल थीं क्योंकि ये मैच लगभग टेस्ट मैच जैसा था। जब मैं क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आता तो एमएस धोनी ने मुझसे एकदम टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलने को कहा। मैं कुछ अलग नहीं करना चाहता था। मैं केवल पूरे ओवर खेलना चाहता था। यहां पर भुवनेश्वर कुमार की इस बात के लिए भी तारीफ करनी होगी कि वो धनंजय की गेंदबाजी के सामने टिके रहे। भुवनेश्वर जब क्रीज पर आए तब तक धनंजय 6 विकेट चटका चुके थे और खतरनाक तरीके से गेंदबाजी कर रहे थे। भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि उन्हे स्पिनरों को पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं हुई वो गेंदबाज के हाथ से ही गेंद को पढ़ पा रहे थे। भुवनेश्वर ने एमएस धोनी की भी जमकर तारीफ की जिन्होंने भुवनेश्वर के साथ मिलकर एक मैच जिताऊ साझेदारी की। भुवनेश्वर ने कहा कि 'आखिर के ओवरो में मैंने शॉट लगाने शुरु कर दिए थे लेकिन शुरुआत में ये साझेदारी आसान नहीं थी क्योंकि हम ज्यादातर सिंगल-डबल से पारी को आगे बढ़ा रहे थे। आपको बता दें भुवनेश्वर कुमार को श्रीलंका के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला था जबकि वो 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि वनडे टीम में मौका मिलने के बाद अब बल्ले से भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने बता दिया है कि वो ऐसी परिस्थितियों में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। सीरीज का अगला मैच रविवार को खेला जाएगा जिसे जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी।