भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज खिलाड़ी को मिला बड़ा अवार्ड, चुने गए साल के सर्वश्रेष्ठ T20 गेंदबाज 

Neeraj
भुवनेश्वर कुमार ने 2022 में 32 टी20 मैचों में 37 विकेट झटके थे
भुवनेश्वर कुमार ने 2022 में 32 टी20 मैचों में 37 विकेट झटके थे

अपनी सटीक लाइन-लेंथ और स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) मौजूदा समय में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे हैं। हालाँकि, पिछले साल टी20 फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। अपने इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें इस साल टी20 बॉलर ऑफ द ईयर के ख़िताब से नवाजा गया है। अवार्ड जीतने के बाद भुवी ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की।

दरअसल, मंगलवार को CEAT लिमिटेड ने मुंबई में CEAT क्रिकेट रेटिंग पुरस्कार 2023 का आयोजन किया जिसमें भारत की पुरुष और महिला टीम के खिलाड़ियों को जून 2022 से मई 2023 में किये गए प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया। सीसीआर ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवी को टी20 बॉलर ऑफ द ईयर चुना। वहीं, अवार्ड से सम्मानित होने के बाद भुवनेश्वर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर में वह अवार्ड को हाथ में लिए दिख रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वे अवार्ड शो में बैठे हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

टी20 बॉलर ऑफ ईयर अवार्ड के लिए धन्यवाद, यह और अधिक के लिए प्रयास करते रहने की याद दिलाता है।

बता दें कि 33 वर्षीय गेंदबाज ने पिछले साल खेले 32 टी20 मुकाबलों में 19.56 की औसत से 37 विकेट चटकाए थे। भुवी अपनी किफायती इकॉनमी रेट के लिए भी जाने जाते हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.98 का रहा था। भुवी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज प्रदर्शन की बात करें तो वह 4 रन देकर 5 विकेट रहा था।

गौरतबल है कि भुवनेश्वर कुमार लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 33 वर्षीय दाएं हाथ के गेंदबाज ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था। इसके बाद से टीम में उनकी वापसी नहीं हुई है। हाल ही में एशिया कप 2023 के लिए चुने गए टीम इंडिया के स्क्वाड में भी उन्हें मौका नहीं मिला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now