भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को तीन सदस्यीय समिति का चेयरमैन बनाया है। इस समिति का काम होगा भारतीय क्रिकेट टीम के अनुशासनहीन खिलाड़ियों को देखना और उनपर जुर्माना लगाना। अनिल कुंबले ने इस समिति का गठन किया है, जिसमें चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार हैं। इसका मुख्य मक़सद ये है कि भारतीय क्रिकेटर समय के पाबंद बने, इसके लिए उन खिलाड़ियों पर क़रीब 3 हज़ार रुपये जुर्माना रखा गया है जो टीम बस में देरी से आएंगे। जुर्माने के तौर पर हासिल इन पैसों को चैरिटी के लिए दिया जाएगा, हालांकि अब तक किसी खिलाड़ी पर जुर्माना लगा नहीं है। इस समिति के चेयरमैन भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि जुर्माना वसूलने की ज़िम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा पर होगी, और शिखर धवन खिलाड़ियों की बात सुनेंगे और अगर उन्हें लगेगा कि जुर्माना ग़लत लगा है तो वापस कर सकते हैं। "इस समिति का मक़सद खिलाड़ियों को समय का पाबंद बनाना है। अगर आप समय पर बस में नहीं पहुंचते हैं तो आप पर जुर्माना लगेगा। मैं इस समिति का चेयरमैन हूं, चेतेश्वर की ज़िम्मे जुर्माना वसूलना है और शिखर खिलाड़ियों की अपील की सुनवाई करेंगे। अभी तक किसी खिलाड़ी पर जुर्माना अब तक नहीं लगा है।" : भुवनेश्वर कुमार अनिल कुंबले ने पहले भी अनुशासन पर ज़ोर दिया था और कहा था कि अनुशासनहीन खिलाड़ियों पर जुर्माना किया जाएगा, और उसी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने इस समिति का भी गठन किया है। भारतीय क्रिकेट टीम इस दौरे पर 4 टेस्ट मैच खेलेगी, जिसकी शरुआत 21 जुलाई से एंटीगुआ में होगी।