बिग बैश लीग 2017-18: जोस बटलर को सिडनी थंडर टीम में शामिल किया गया

Rahul

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाली बिग बैश लीग में लम्बे समय बाद खेलते हुए नजर आएंगे। बीबीएल के आगामी सत्र में वह सिडनी थंडर की तरफ से मैदान में उतरेंगे। बटलर ने अपना आखिरी बीबीएल सत्र मेलबर्न रेनगेड्स के लिए साल 2013-14 में खेला था और उन्होंने उस सीजन केवल 5 ही मैचों में शिरकत की थी। उसके बाद वह राष्ट्रीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए चले गए थे। सिडनी थंडर टीम के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हसी ने आगामी बिग बैश लीग के लिए जोस बटलर के साथ ऑस्ट्रेलिया के कैलम फर्ग्युसन और न्यूज़ीलैंड के मिचेल मैक्लेनेघन को टीम में नए खिलाड़ियों के रूप में शामिल किया। जोस बटलर सिडनी थंडर के लिए इस सीजन केवल 6 मैचों में खेल पाएंगे, उसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों के लिए इंग्लैंड टीम में वापस बुला लिया जाएगा। बीबीएल में सिडनी थंडर के लिए चुने जाने पर जोस बटलर ने कहा कि मैं सिडनी थंडर के लिए खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूँ। टीम के डायरेक्टर माइक हसी को मैंने हमेशा से फॉलो किया है और उनसे मिलने को लेकर भी मैं बहुत उत्साहित हूँ। मैंने पहले भी बीबीएल में हिस्सा लिया है और साथ ही यह लीग विश्व की सबसे बेहतरीन लीग है। बटलर के शामिल होने को लेकर माइक हसी ने कहा कि इस सीजन वह हमारे लिए कुछ ही मैचों में हिस्सा ले पाएंगे लेकिन हमें ये उम्मीद है कि एक बल्लेबाज के रूप में वह टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे। वह टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी के साथ मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। फ़िलहाल जोस बटलर बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और उसके बाद बीबीएल में शिरकत करेंगे। बीबीएल के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में इंग्लैंड के लिए खेलते नजर आयेंगे।