मेलबर्न रेनेगेड्स ने बिग बैश लीग के 8वें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में आरोन फिंच की कप्तानी वाली मेलबर्न रेनेगेड्स ने ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली मेलबर्न स्टार्स को 13 रन से हराया और पहली बार बीबीएल का खिताब अपने नाम किया। जीत के लिए 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न स्टार्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना पाई। डेनियल क्रिस्चियन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ( 38 रन 30 गेंद, एवं 2 विकेट ) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला उस वक्त सही साबित होता दिखा जब मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने 10.2 ओवर में सिर्फ 65 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। मार्कस हैरिस 12 और कप्तान आरोन फिंच 13 रन ही बना सके। केमरुन व्हाइट भी सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 5 विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद टॉम कूपर और डेनियल क्रिस्चियन ने छठे विकेट के लिए 80 रनों की अविजिति साझेदारी कर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। डेनियल क्रिस्चियन ने 30 गेंद पर 38 और टॉम कूपर ने 35 गेंद पर 43 रनों की नाबाद पारी खेली। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से एडम जम्पा और जैक्सन बर्ड ने 2-2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। मार्कस स्टोइनिस (39 रन, 38 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) और बेन डंक (57 रन, 45 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी। लेकिन यहां से रेनेगेड्स ने जबरदस्त वापसी की और महज 5 ओवर के अंदर 17 रन के अंतराल में स्टार्स के 7 विकेट चटका दिए। देखते ही देखते मेलबर्न स्टार्स का स्कोर 93/1 से 112/7 हो गया। आखिर में स्टार्स की टीम सिर्फ 132 रन ही बना पाई। रेनेगेड्स की तरफ से डेनियल क्रिस्चियन, क्रिस ट्रिमेन और कैमरन ब्वॉयस ने 2-2 विकेट चटकाए।
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन होबार्ट हरिकेंस के सलामी बल्लेबाज डॉर्सी शॉर्ट (15 मैच 637 रन) ने बनाए। सबसे ज्यादा विकेट मेलबर्न रेनेगेड्स के केन रिचर्डसन (14 मैच, 24 विकेट) ने लिए। सबसे ज्यादा कैच मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (13 मैच, 16 कैच) ने लिए। एक मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड होबार्ट हरिकेंस (196/3) के नाम रहा।
संक्षिप्त स्कोर:
मेलबर्न रेनेगेड्स :145/5 (टॉम कूपर 43*, डेनियल क्रिस्चियन 38*, एडम जम्पा 21/2)
मेलबर्न स्टार्स: 132/7 (बेन डंक 57, क्रिस ट्रिमेन 21/2 )
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं