महिला बिग बैश लीग (Women Big Bash League) में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 6 विकेट से हरा दिया। बारिश के कारण मुकाबले को 11-11 ओवरों का कर दिया गया था। पहले खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 11 ओवरों में 1 विकेट पर 99 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स ने 4 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 100 रन बनाकर मैच जीत लिया। एलिसा हीली को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
सिडनी सिक्सर्स की महिलाओं ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह गलत साबित हो गया। मेलबर्न के लिए एलिस विलानी और अन्नाबेल सदरलैंड ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। इस बीच सदरलैंड 19 गेंद में 14 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं। यहाँ से लैनिंग ने अच्छी बैटिंग की। उधर विलानी ने अपने बल्ले से तूफानी खेल जारी रखा। वह 31 गेंद में 54 रन बनाकर नाबाद रहीं। लैनिंग ने भी 17 गेंद में 23 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह से मेलबर्न की महिलाओं ने 1 विकेट पर 99 रन बनाए। मैटालन ब्राउन ने 2 ओवर में 14 रन देकर किफायती गेंदबाजी की। भारत की राधा यादव कोई सफलता हासिल नहीं कर पाईं। वह 2 ओवर में 15 रन देकर विकेट हासिल करने में नाकाम रहीं।
जवाब में खेलते हुए सिडनी की शुरुआत भी बेहतर रही। पहले विकेट के लिए एलिसा हीली और शेफाली वर्मा ने 40 रन जोड़े। हालांकि शेफाली वर्मा फ्लॉप हो गईं। वह 10 गेंद में महज 8 रन बना पाईं। इसके बाद नियमित अन्तराल पर कुछ और विकेट मेलबर्न के गिरे लेकिन हीली ने एक छोर पर खड़े होकर तेजी से बैटिंग की और 27 गेंद में 57 रनों की पारी खेली। इस तरह अंतिम ओवर में 4 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट पर 100 रन बनाकर सिडनी ने मैच जीत लिया। एलिसा हीली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
मेलबर्न स्टार्स: 99/1
सिडनी सिक्सर्स: 100/4