Big Bash League के 12वें सीजन में 25 जनवरी को दो मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने ब्रिस्बेन हीट को हराया लेकिन एलिमिनेटर में जगह बनाने चूक गई। वहीं दूसरे मुकाबले में सिडनी थंडर ने भी करीबी जीत दर्ज की और एलिमिनेटर में अपना स्थान पक्का किया।
आइये नजर डालते हैं आज खेले गए दोनों मुकाबलों पर :
टूर्नामेंट के 55वें मैच में ब्रिस्बेन हीट को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 2 रन से करीबी हार मिली लेकिन फिर भी टीम ने एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई किया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए होबार्ट हरिकेंस टीम ने 20 ओवर में 120/9 का स्कोर बनाया। टीम के प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन मैकेलिस्टर राइट ने सबसे ज्यादा 56 रनों का योगदान दिया। टिम डेविड ने 4 और कप्तान मैथ्यू वेड ने 12 रन बनाये। जवाबी पारी खेलने उतरी ब्रिस्बेन हीट की तरफ से खराब बल्लेबाजी देखने को मिली लेकिन मध्यक्रम में सैम हैन ने 26 और जिमी पियर्सन ने 39 रन बनाते हुए मैच को रोचक बना दिया। अंतिम ओवर में टीम को 10 रन की दरकार थी लेकिन टिम डेविड ने महज 7 रन खर्च किये और अपनी टीम को मुकाबला जिता दिया।
डेविड वॉर्नर के फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद टीम की करीब जीत
टूर्नामेंट के 56वें मुकाबले में मेबलबार्न स्टार्स को सिडनी थंडर ने 3 विकेट से हराया और प्लेऑफ में जगह बनाई। पहले खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 119/7 का स्कोर बनाया। टीम के लिए हिल्टन कार्टराइट ने 36 और थॉमस रोजर्स ने 35 रन बनाये। मार्कस स्टोइनिस 8 रन का ही योगदान दे पाए। थंडर के गेंदबाज उस्मान कादिर ने तीन और क्रिस ग्रीन ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर को दूसरे ही ओवर में बड़ा झटका लगा और डेविड वॉर्नर महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ और विकेट गिरे लेकिन डेनियल सैम्स ने 28 रनों की पारी खेल अपनी टीम को मैच में बनाये रखा। निचले क्रम से नाथन मैकएंड्रू ने नाबाद 12 रन बनाते हुए अपनी टीम को 19वें ओवर में 120/7 के स्कोर तक पहुंचाकर जीत दिलाई।