Big Bash League के 12वें सीजन के नॉकआउट मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने 20 ओवर में 162/5 का स्कोर बनाया, जवाब में ब्रिस्बेन हीट की टीम ने सात गेंद शेष रहते 164/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। हीट के गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन (3/11) के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने 8 रन के स्कोर पर मार्टिन गप्टिल का विकेट गंवा दिया। वह 1 रन बनाकर दूसरे ओवर में आउट हुए। यहाँ से दूसरे ओपनर शॉन मार्श ने सैम हार्पर (22) के साथ मिलकर स्कोर को 66 तक पहुँचाया। कप्तान आरोन फिंच खास कमाल नहीं दिखा पाए और 10 रन बनाकर माइकल नेसर का शिकार बने। कुछ और विकेट गिरे लेकिन मार्श एक चोर से टिके रहे और उन्होंने अपनी टीम के सबसे ज्यादा 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाये। उनके अलावा मैट क्रिचली ने भी 23 रनों की पारी खेली। जेवियर बार्टलेट ने अपने चार ओवर के स्पेल में 18 रन देकर तीन सफलताएं अर्जित की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रिस्बेन हीट की शुरुआत जबरदस्त रही। उस्मान ख्वाजा और मैट ब्राउन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 75 रन जोड़े। ब्राउन ने 27 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। ख्वाजा ने अर्धशतकीय पारी खेली और 59 रन बनाकर 122 के स्कोर पर आउट हुए। मार्नस लैबुशेन ने भी 23 रन बनाये। मैट रेनशॉ ने 27 और सैम हैन ने नाबाद 8 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
फाइनल में पहुँचने के लिए ब्रिस्बेन हीट का सामना सिडनी सिक्सर्स से चैलेंजर्स मुकाबले में होगा। यह मुकाबला 2 फरवरी को खेला जायेगा और जीतने वाली टीम का सामना पर्थ स्कॉर्चर्स से होगा, जो पहले ही फाइनल में पहुँच गई है।