Big Bash League के 12वें सीजन के चैलेंजर्स मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को 4 विकेट से हराते हुए ब्रिस्बेन हीट ने फाइनल में जगह बना ली है। पहले खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स ने 20 ओवर में 116/9 का स्कोर बनाया, जवाब में ब्रिस्बेन हीट ने 18.2 ओवर में 117/6 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। ब्रिस्बेन हीट के माइकल नेसर (32 गेंद 48*) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स को 27 के स्कोर पर पहला झटका लगा। कर्टिस पैटरसन 19 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे ओपनर जोश फिलिप भी 16 रन बनाकर चलते बने। कप्तान मोइसेस हेनरिक्स 4 रन बनाकर नौवें ओवर में 53 के स्कोर पर आउट हुए। जॉर्डन सिल्क ने 10 रन बनाये। डेनियल ह्यूज ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाये। वह 76 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। लगातार विकेट गिरते रहे और टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुँच पाई। निचले क्रम में हेडन केर ने 16 रन बनाये। ब्रिस्बेन हीट के लिए स्पेंसर जॉनसन और मैथ्यू कुहनेमन ने शानदार गेंदबाजी की और तीन-तीन विकेट चटकाए। माइकल नेसर ने भी दो विकेट झटके।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिस्बेन हीट के लिए सैम हेज़लेट और जोश ब्राउन की जोड़ी ने 31 रन जोड़े। हेज़लेट ने 14 रन बनाये, वहीं दूसरे ओपनर ब्राउन ने 20 रनों की पारी खेली। नाथन मैकस्वीनी और कप्तान जिमी पियर्सन क्रमशः 5 और 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सैम हैन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर चलते बने। इस तरह टीम ने 11वें ओवर तक 56 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। यहाँ से माइकल नेसर ने मोर्चा संभाला और मैक्स ब्रयांट (11) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े। इसके बाद आठवें विकेट के लिए जेम्स बाजलेट (2*) के साथ मिलकर 31 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। नेसर ने 32 गेंदों में सात चौके की मदद से नाबाद 48 रनों की पारी खेली।
टूर्नामेंट के फाइनल में अब ब्रिस्बेन हीट का सामना पर्थ स्कॉर्चर्स से होगा। यह मुकाबला 4 फरवरी को पर्थ में खेला जायेगा।