डेविड वॉर्नर की तूफानी पारी के बावजूद एलिमिनेटर में टीम की हार, उस्मान ख्वाजा की जबरदस्त बल्लेबाजी 

BBL - The Eliminator: Sydney Thunder v Brisbane Heat
BBL - The Eliminator: Sydney Thunder v Brisbane Heat

Big Bash League के 12वें सीजन में आज एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया जिसमें ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी थंडर को DLS की मदद से 8 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में 203/5 बनाया, जवाब में सिडनी थंडर ने 6.5 ओवर में 52/1 का स्कोर बना लिया था तभी बारिश आ गई और फिर खेल संभव नहीं हो पाया। ब्रिस्बेन हीट के कप्तान उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिस्बेन हीट को 25 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ओपनर जोश ब्राउन 3 रन बनाकर चौथे ओवर में क्रिस ग्रीन का शिकार बने। दूसरे ओपनर और टीम के कप्तान उस्मान ख्वाजा और मार्नस लैबुशेन ने पारी को संभाला और फिर तेजी से रन बनाये। ख्वाजा ने शुरू समय लिया और फिर सेट होने के बड़ा जबरदस्त शॉट खेले। हालाँकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे और शतक से चूक गए। उन्होंने 55 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 84 रन बनाये। मैट रेनशॉ ने 8 गेंदों में 24 रनों की तेज पारी खेली। लैबुशेन ने अर्धशतक जड़ा और 48 गेंदों में 73 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया। जिमी पियर्सन 1 रन के निजी स्कोर पर पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। सिडनी थंडर के लिए क्रिस ग्रीन ने 29 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर ने तीसरे ओवर में अपना पहला विकेट गंवाया। मैथ्यू गिल्कीस 3 रन बनाकर 17 के स्कोर पर आउट हो गए। पारी के सातवें ओवर में बारिश आ गई और काफी इंतजार के बावजूद खेल संभव नहीं हुआ और टीम को डकवर्थ लुइस नियम से हार मिली। वॉर्नर ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 20 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ जेसन सांघा भी 9 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications