ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग (Big Bash League) खेली जा रही है और इसका अपना एक अलग ही रोमांच है। इस लीग में 52वां मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) और मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के बीच हुआ जिसमें पर्थ स्कॉर्चर्स ने 10 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में कुछ ऐसा देखने को भी मिला जिससे फैंस हैरान रह गए। मैच के दौरान दोनों टीम के फील्डर ने ऐसे कैच लिए जिसे देख फैंस ने कहा कि इस तरह के असंभव कैच तो सुपरमैन ही ले सकता है।दरअसल, कल खेले गए इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स की शुरुआत अच्छी रही। मैच के 17वें ओवर में टॉम रोजर्स गेंदबाजी करने आए। ओवर की दूसरी गेंद पर बल्लेबाज निक हॉब्सन ने एक शॉट खेला। गेंद बल्ले से लगकर मिड ऑफ की तरफ गई जहां विल सदरलैंड ने एक कमाल का कैच पकड़ा।सदरलैंड गेंद को पकड़ने के लिए अपनी पीछे की ओर दौड़े और इसके बाद गेंद को दूर जाता देख पीछे की तरफ एक छलांग लगाई और केवल एक हाथ से ही गेंद को लपक लिया। इस कैच को देखकर किसी को यकीन ही नहीं हुआ और फैंस भी हैरान रह गए। निक हॉब्सन को 7 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। इस कैच की वीडियो क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा की है। View this post on Instagram Instagram Postइसके बाद पर्थ स्कॉर्चर्स की गेंदबाजी करने की बारी आई और निक हॉब्सन जिस तरह के शानदार कैच की वजह से आउट हुए उन्होंने उसी तरह से मेलबर्न रेनेगेड्स के एक बल्लेबाज को भी चलता किया। 13वें ओवर में टर्नर की पांचवी गेंद पर मैट क्रिचली ने एक शॉट खेला जिससे गेंद हवा में मिड विकेट की दिशा में गई। निक हॉब्सन भी गेंद के पीछे भागे और पीछे की ओर छलांग लगाते हुए हवा में ही अपने दोनों हाथों से कैच पकड़ लिया। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने अपने 20 ओवरों में 212 रन बनाए थे। इस दौरान बैनक्रॉफ्ट ने 95 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली वहीं, स्टीफन एस्किनाजी ने भी 29 गेंदों में 54 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स 20 ओवरों में 202 रन ही बना पाई और इस तरह से पर्थ स्कॉर्चर्स ने यह मुकाबला 10 रनों से जीत लिया।