ऑस्ट्रेलिया की जानी-मानी टी20 लीग बिग बैश लीग इस साल 19 दिसंबर से शुरू हो गई। ये लीग दुनिया भर के विस्फोटक बल्लेबाजों के खेलने के कारण तो चर्चित है ही, साथ में अपने एक और नए प्रयोग के चलते यह लीग सुर्खियों में आ गई है। दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फैसला किया था कि लीग के शुरुआती मैचों में एक नयापन लाने के लिए वह सिक्के से टॉस नहीं करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक इसके लिए सदियों पुरानी रीत ‘बैट से टॉस’ का इस्तेमाल होगा। दरअसल सालों पहले सिक्के की बजाय क्रिकेट बैट को उछालकर टॉस किया जाता था। दोनों टीमों के कप्तान बैट के सीधे या उल्टे हिस्से में से एक चुना करते थे। बिग बैश लीग 2018-19 का पहला मैच ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले की शुरुआत में जैसा निर्धारित था वैसा ही किया गया, मैच में टॉस सिक्के से नहीं बल्कि बल्ले से किया गया। क्रिस लिन (ब्रिस्बेन) और कॉलिन इंग्राम (एडिलेड), इन दोनों कप्तानों के सामने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने बल्ला उछाला और क्रिकेट इतिहास में इस तरीके से पहला टॉस कॉलिन इंग्राम ने जीत कर पहले ब्रिस्बेन की टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। बता दें कि जिस बल्ले से टॉस किया गया वह भी अलग तरह का है, इस बल्ले की दोनों सतह फ्लैट हैं। .@StrikersBBL win the bat flip and will bowl first #BBL08 pic.twitter.com/9MiFftCtNY— KFC Big Bash League (@BBL) December 19, 2018वहीं मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन ने 19.4 ओवर में 146 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही और ब्रैंडन मैक्कलम महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद मैक्स ब्रायंट (22) और कप्तान क्रिस लिन (33) के बीच 46 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को संभाला। इसके बाद मुजीब उर रहमान ने 22 गेंदों में 27 रन की पारी खेल टीम को किसी तरह 146 तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड की शुरुआत शानदार रही। कैरी के 46 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 70 रन की तूफानी पारी की मदद से टीम ने 5 गेंदें शेष रहते जीत हासिल की। Get Here Cricket News In Hindi