कैनबरा के मनुका ओवल में बिग बैश लीग (BBL) का चैलेंजर मुकाबला खेला गया। इस मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने ब्रिस्बेन हीट को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 49 रनों से शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बनाई और अब 6 फरवरी को उनका सामना सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ होने वाला है।
इससे पहले ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनका यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पर्थ स्कॉर्चर्स के सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रोफ्ट और लियाम लिविंगस्टन ने पहले विकेट के लिए 11.1 ओवर में 114 रनों की साझेदारी की। लियाम लिविंगस्टन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। लिविंगस्टन ने 39 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए।
लिविंगस्टन के आउट के होने के बाद कैमरन ब्रैनक्रोफ्ट ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर 75 रनों की तेज साझेदारी करते हुए 18.1 ओवर में स्कोर 189-1 तक पहुंचाया था। इसी स्कोर पर बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया था और यह पारी दोबारा शुरू नहीं हो पाई थी। बैनक्रोफ्ट ने 42 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 58* रन बनाए, तो मिचेल मार्श ने 28 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 49* रन बनाए।
ब्रिस्बेन हीट को 18 ओवर में 200 रनों का लक्ष्य मिला। क्रिस लिन (22) और जो डेन्ली (14) ने पहले विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसी स्कोर पर जेसन बेहरनडॉर्फ ने लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाते हुए हीट को बड़े झटके दिए। इसके बाद टीम वापसी नहीं कर पाई और पारी लड़खड़ा गई और 88 के स्कोर तक 6 विकेट गिर गए थे। जो बर्न्स ने 24 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। अंत में हीट 18 ओवर में 150-9 का स्कोर बना पाई और 49 रनों से इस मैच को हार गई। लियाम लिविंगस्टन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
पर्थ स्कॉर्चर्स - 189/1
ब्रिस्बेल हीट - 150/9