वीडियो: बिग बैश लीग में क्रिस लिन के 100 छक्कों का सफर

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन अपनी तूफानी पारियों के लिए जाने जाते रहे हैं। 27 वर्षीय दायें हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज अपनी पारियों में लगातार छक्के लगाने में माहिर हैं। क्रिस लिन अब तक सनराईज़र्स हैदराबाद , कोलकाता नाईट राइडर्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। क्रिस अपने देश की प्रख्यात लीग बिग बैश लीग के जाने माने खिलाड़ी हैं। उन्होंने कितनी ही बार ब्रिस्बेन की टीम से खेलते हुए छक्के जड़कर ब्रिस्बेन के स्टेडियम गाबा की छत को भी पार किया है। आज ही बिग बैश लीग ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो शेयर करते हुए बिग बैश लीग ने कैप्शन के तौर पर लिखा है " आनंद उठाइये क्रिस लिन के सौ छक्कों का सौ सेकंडों में "। सौ सेकंड यानी एक मिनट 40 सेकंड की इस वीडियो में क्रिस मैदान के चारों ओर शॉट खेल रहे हैं। गौरतलब है कि क्रिस लिन ने 48 मैचों में 100 छक्के पूरे किए हैं। ऐसा करने वाले क्रिस बिग बैश लीग के पहले बल्लेबाज है। इस वीडियो को भारी मात्रा में शेयर किया जा रहा है। ट्विटर पर ही इसे लाखों लोग देख चुके हैं।

वीडियो यहाँ देखें