स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर इस साल बिग बैश लीग में नहीं खेल पाएंगे

बिग बैश लीग टूर्नामेंट के हेड किम मैककोनी ने साफ कर दिया है कि डेवि़ड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ इस साल बीबीएल में नहीं खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी मार्च में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बॉल टैंपरिंग मामले में पकड़े गए थे, जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों के ऊपर एक साल का बैन लगा दिया था। हालांकि हाल ही में यह दोनों खिलाड़ी कनाडा में हुई ग्लोबल टी20 लीग में खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद इस बात की उम्मीद लगाई जाने लगी थी कि उन्हें बिग बैश लीग में खेलने की अनुमति दे दी जाएगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और बिग बैश लीग टूर्नामेंट के हेड ने साफ कर दिया कि किकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा दी गई सजा की वजह से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तानों को खेलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मैककोनी ने कहा, "हमारा ध्यान इस बात पर है कि इस सीजन के जरिए युवा खिलाड़ियों को एक अच्छा मंच मिला। इसके अलावा दोनों ही खिलाड़ियों ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले को स्वीकार कर अच्छा काम किया और वह इस साल बीबीएल का हिस्सा नहीं होंगे।" इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मांग की थी कि वो इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट में खेलने दें। वॉटसन के मुताबिक इन दोनों के खेलने से बिग बैश लीग को काफी फायदा मिलेगा। इससे पहले बीसीसीआई ने भी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को इस आईपीएल में हिस्सा नहीं लेने दिया था और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा लगाए बैन के कारण वो घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं पाएंगे। हालांकि डेविड वॉर्नर कैरिबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया स्टार्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। वो सेंट लूसिया में डार्सी शॉर्ट की जगह लेंगे, जोकि इंडिया ए दौरे के कारण सीपीएल में नहीं खेल पाएंगे। वॉर्नर और स्मिथ का बैन अगले साल मार्च में खत्म होगा और उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को मई-जून में विश्वकप खेलना है। इन दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म अच्छी रही है, तो इन दोनों को विश्वकप की टीम में जगह मिल सकती है।

Edited by Staff Editor