इंग्लैंड टीम को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

England Women v India Women - 2nd Vitality IT20
England Women v India Women - 2nd Vitality IT20

अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए इंग्लैंड महिला टीम (England Womens Team) को बड़ा झटका लगा है। टीम की बेहतरीन खिलाड़ी फ्रेया कैम्प इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से फ्रेया कैम्प अब टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने खुद इसकी जानकारी दी है।

फ्रेया केम्प की अगर बात करें तो वो बाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं और निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आती हैं। वो टीम के साथ वेस्टइंडीज टूर पर भी गई थीं लेकिन बैक पेन की वजह से उन्हें टूर के बीच में ही वापस लौटना पड़ा। वो वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गई थीं और एक भी मैच नहीं खेल पाई थीं। इंग्लैंड वापस लौटने के बाद केम्प का स्कैन हुआ जिसमें खुलासा हुआ कि उन्हें स्ट्रेच फ्रैक्चर है।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

यूके में स्कैन कराने के बाद पता चला है कि इंग्लैंड महिला टीम और साउदर्न वाइपर्स की ऑलराउंडर फ्रेया केम्प को बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है। केम्प अब फरवरी 2023 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी। वो अब इंग्लैंड और साउदर्न वाइपर्स की मेडिकल टीम के साथ मिलकर रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगी।

फ्रेया केम्प ने अभी तक 9 टी20 मुकाबले खेले हैं

फ्रेया केम्प ने इसी साल अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अभी तक उन्होंने कुल मिलाकर 9 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 18.62 की औसत और सात की इकॉनमी रेट से आठ विकेट चटकाए हैं। इससे पहले सितंबर में वो इंग्लैंड की तरफ से अर्धशतक लगाने वाली दूसरी सबसे युवा महिला क्रिकेटर बनीं थीं। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 37 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now