क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में जीत के लिए साझेदारी बहुत जरूरी है। भले ही वो सलामी बल्लेबाज हो या फिर किसी भी विकेट के लिए। अच्छी साझेदारी से अगले बल्लेबाज के लिए एक जमीन तैयार हो जाती है। आइये नज़र डालते हैं ऐसी ही हर विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारियों पर - #1 पहले विकेट के लिए : गौतम गंभीर और क्रिस लिन ( 184* रन ) आईपील के पिछले सीज़न के तीसरे ही मैच में गुजरात लायंस द्वारा बनाये गए 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने रिकॉर्ड 184* रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी में गंभीर ने 73* रन तो वहीं क्रिस लिन ने अपने कैरियर का उच्चतम स्कोर 93* रन बनाये। इस तरह दोनों की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत कोलकाता ने बिना कोई विकेट गवांए लक्ष्य हासिल कर लिया। #2 दूसरे विकेट के लिए : विराट कोहली और एबी डीविलियर्स (229 रन) 2016 में आईपीएल के नौवें सीजन में बेंगलुरु में गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में कोहली और डीविलियर्स ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी में विराट का 45 गेंदों में 97 रन का तो वहीं डीविलियर्स का 129* रन का योगदान रहा जिसकी मदद से आरसीबी ने 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। विराट कोहली ने इस मैच में 109 रन की शतकीय पारी खेली। #3 तीसरे विकेट के लिए : कुमार संगकारा और कैमरुन व्हाइट (157 रन ) आईपीएल के पांचवे सीज़न में डेक्कन चार्जर्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया के बीच खेले गए इस मैच में संगकारा और कैमरुन व्हाइट ने तीसरे विकेट के लिए मिलकर रिकॉर्ड 157 रनों की साझेदारी की। #4 चौथे विकेट के लिए : एबी डीविलियर्स और युवराज सिंह (132 रन ) 2014 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में डीविलियर्स और युवराज ने चौथे विकेट के लिए 132 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की। इस साझेदारी में युवराज का 38 गेंदों में 83 रन का योगदान रहा तो वहीं एबी डीविलियर्स ने 27 गेंदों में 43 रन जोड़े। डीविलियर्स के 58 और युवराज के 83 रन की मदद से आरसीबी ने 5 विकेट पे 190 का स्कोर खड़ा किया लेकिन राजस्थान ने ये लक्ष्य 18.5 ओवर में हासिल कर मैच जीत लिया। #5 5वें विकेट के लिए : शाकिब अल हसन और यूसुफ पठान (134* रन) आईपीएल के नौवें सीज़न में कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात लायंस के बीच खेले गए मैच में शाकिब अल हसन और यूसुफ पठान ने पांचवे विकेट के लिए रिकॉर्ड 134* रन की साझेदारी की। कोलकाता के 24 रन पर ही 5 विकेट गिर जाने के बाद दोनों ने मिलकर पारी को संभाला। यूसुफ ने 41 गेंदों में 63 रन इस साझेदारी में जोड़े तो वहीं शाकिब ने 44 गेंदों में 66 रन बनाकर अच्छा योगदान दिया। अन्य विकेटों के लिए सबसे बड़ी साझेदारियां -