Ranji Trophy 2022-23 के प्लेट फाइनल में बिहार ने मणिपुर को 220 रनों से बुरी तरह हराकर प्लेट लीग में पहला स्थान हासिल किया। बिहार ने पहली पारी में 546 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मणिपुर की टीम 337 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में बिहार ने 335 रन बनाये और मणिपुर के सामने जीत के लिए 545 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मणिपुर की टीम 324 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
बिहार के सकीबुल गनी को पहली पारी में 205 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सकीबुल गनी के अलावा पहली पारी में बिपिन सौरभ ने 155 और दूसरी पारी में सचिन कुमार ने 132 रनों की शतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में नवाज़ खान ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट लिए।
बिहार ने मैच के पहले दिन 392/4 का विशाल स्कोर बनाया और दूसरे दिन 546 रनों पर उनकी पारी समाप्त हुई। सकीबुल गनी और बिपिन सौरभ के बीच पांचवें विकेट के लिए 322 रनों की साझेदारी हुई। मणिपुर की टीम तीसरे दिन पहली पारी में 337 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसमें प्रफुल्लोमणि सिंह ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाये।
पहली पारी में 209 रनों की बड़ी बढ़त लेने के बाद मैच के बिहार की टीम चौथे दिन दूसरे पारी में 335 रन बनाकर ऑल आउट हुई। मणिपुर के एल किशन सिंघा ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 7 विकेट के साथ मैच में 11 विकेट लिए। चौथे दिन के अंत तक 107/4 का स्कोर बनाने के बाद मणिपुर की टीम पांचवें दिन 324 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मणिपुर के कप्तान एलएम केशंगबाम ने 117 रनों की शतकीय पारी खेली, वहीं बिकाश सिंह ने 79 रन बनाये।
गौरतलब है कि इस जीत की वजह से बिहार की टीम अब रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन में मुख्य लीग में खेलेगी।