बिहार के क्रिकेटर ने तिहरा शतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, पहले ही मैच में चौंकाने वाला स्कोर

सकिबुल गनी ने ऐतिहासिक पारी खेली है
सकिबुल गनी ने ऐतिहासिक पारी खेली है

बिहार के रणजी खिलाड़ी सकिबुल गनी (Sakibul Gani) ने डेब्यू करते ही इतिहास रच दिया। इस बल्लेबाज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जमा दिया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू के दौरान तिहरा शतक जमाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा किसी अन्य बल्लेबाज ने नहीं किया।

Ad

22 वर्षीय सकिबुल हसन ने मिजोरम के खिलाफ रणजी डेब्यू के दौरान यह कारनामा किया। पहले दिन वह शतकीय पारी खेलकर नाबाद रहे थे। इसके बाद दूसरे दिन आकर उसी लय के साथ बल्लेबाजी करते हुए सकिबुल ने तिहरा शतक जमा दिया। वह 405 गेंदों का सामना कर 341 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उनके बल्ले से 56 चौके और 2 छक्के आए।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आने से पहले सकिबुल ने लिस्ट ए क्रिकेट भी खेला। इसमें उनके नाम 377 रन दर्ज है। टी20 क्रिकेट में उन्होंने अब तक 11 मैचों में 192 रन बनाए हैं। सकिबुल के साथ बाबुल कुमार भी क्रीज पर टिके रहे और चौथे विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 538 रनों की बड़ी भागीदारी की। बाबुल कुमार ने भी अपना दोहरा शतक पूरा करने में सफलता हासिल की।

Ad

इससे पहले फर्स्ट क्लास डेब्यू पर अजय रोहेरा के नाम रिकॉर्ड दर्ज था। उन्होंने नाबाद 267 रनों की पारी खेली थी। सकिबुल ने उनको काफी पीछे छोड़ते हुए यह बड़ा रिकॉर्ड स्थापित कर दिया। वह उस समय बल्लेबाजी करने के लिए आए जब बिहार के 3 विकेट 71 के कुल स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद जो हुआ वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन की शुरुआत गुरुवार को हुई। दिल्ली के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान यश धुल ने भी डेब्यू किया। धुल के बल्ले से भी शतकीय पारी देखने को मिली थी। पहले दिन वह 113 रन बनाकर आउट हुए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications