भारत के युवा गेंदबाज ने मचाया तहलका, हैट्रिक समेत पारी में झटके 10 विकेट

Photo Credit: X@BCCIdomestic
Photo Credit: X@BCCIdomestic

Suman Kumar Takes 10 Wickets: पिछले कुछ दिनों से बिहार के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का नाम काफी चर्चा में बना हुआ है, क्योंकि 13 वर्षीय इस बल्लेबाज को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा। अब बिहार के एक लाल ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है। हम जिस गेंदबाज के बारे में बात कर रहे हैं, उनका नाम सुमन कुमार है। शनिवार को सुमन कुमार ने कूच बिहार ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए हैट्रिक के साथ एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया।

सुमन कुमार ने 33.5 ओवरों में 53 रन खर्च करके 10 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 20 ओवर मेडन फेंके थे। उनकी इस घातक गेंदबाजी के दम पर बिहार ने राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में बढ़त भी हासिल की थी, लेकिन ये मैच ड्रा रहा।

सुमन कुमार ने एक पारी में 10 विकेट झटके

सुमन कुमार ने 36वें ओवर में हैट्रिक ली थी। इस ओवर में उन्होंने मोहित भागतानी, अनस और सचिन शर्मा को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। इसी के साथ उन्होंने इस सीजन में अपने 23 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस बार भारत के घरेलू टूर्नामेंट में ये दूसरा मौका है जब किसी गेंदबाज ने एक पारी में सभी 10 विकेट लिए हैं। सुमन से पहले हरियाणा के अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में केरल के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी बिहार ने दिपेश गुप्ता और पृथ्वी राज के दोहरे शतकों की बदौलत 143.4 ओवर में 467 रन बनाए। दिपेश 381 गेंदों पर 28 चौकों की मदद से 183 रन बनाकर नाबाद रहे।

इसके बाद, सुमन कुमार ने विरोधी बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए बिहार को 285 रनों की बड़ी बढ़त दिलाई। राजस्थान ने अपनी दूसरी पारी में वापसी करते हुए पार्थ यादव के 441 गेंदों पर नाबाद 200 रन की पारी बदौलत पांच विकेट खोकर 410 रन बनाए।

बिहार का अगला मुकाबला 6 दिसंबर को औरंगाबाद के चौधरी संभाजी नगर मैदान पर महाराष्ट्र से होगा। बिहार फिलहाल 10 अंकों के साथ एलीट ग्रुप ई में चौथे पायदान पर है, जबकि राजस्थान की टीम दूसरे नंबर पर काबिज है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications