बिली बॉडन को न्यूज़ीलैंड के अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग पैनल से हटाया गया

जोश से लबरेज कीवी अंपायर बिली बॉडन को न्यूज़ीलैंड के अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग पैनल से हटा दिया गया है। 53 वर्षीय बॉडन ने फरवरी 2016 में न्यूज़ीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच वन-डे मैच में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय अंपायर की भूमिका निभाई थी। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के राष्ट्रीय पैनल से बॉडन का डिमोशन किया गया था। बॉडन के साथ डेरेक वॉलकर और फिल जोंस का भी डिमोशन किया गया। न्यूज़ीलैंड अंपायरिंग रैंक्स में बदलाव हुए हैं, जिसकी वजह से पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों शॉन हैग और क्रिस ब्राउन को अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करने के लिए प्रमोशन मिला हैं। वेन नाइट्स का नाम भी अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल किया गया है। बॉडन को 2013 में आईसीसी के एलीट पैनल से हटा दिया गया था, हालांकि अगले ही साल उनकी वापसी हो गई थी। 2015 मई में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस में खेले गए टेस्ट मैच के बाद बॉडन को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय पैनल से हटा दिया गया। अंतरराष्ट्रीय पैनल में रहते हुए बॉडन अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग कर सकते थे। डिमोशन होने का मतलब है कि ऑकलैंड के 53 वर्षीय बॉडन घरेलू मैचों और महिला अंतरराष्ट्रीय मैचों में ही अंपायरिंग कर सकते हैं। कीवी अंपायर ने 21 वर्षों में 84 टेस्ट और 200 वन-डे में ऑफिशिएट किया। बॉडन हाल के समय में अनोखे अंपायरिंग संकेत देने के लिए काफी लोकप्रिय थे। उनका सबसे लोकप्रिय संकेत बैट्समेन को आउट देने का था, जिसमें वह उंगली मोड़कर आउट होने की घोषणा करते थे। उनके बाउंड्री देने के अंदाज़ भी बेहद लोकप्रिय थे। बॉडन ने ज़ोर देकर कहा कि वह अर्थराइटिस कि वजह से अपनी उंगली सीधी नहीं कर सकते। वह किशोरावस्था में अर्थराइटिस से ग्रस्त हो गए थे। यह अंपायर मैदान पर काफी जोशीले रहते थे। उनका हमेशा मानना रहा कि खिलाड़ी और फैंस का बराबरी से मनोरंजन होना चाहिए। 2007 में बॉडन को टी-20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन संस्करण में अंपायरिंग नहीं करने दिया गया था। 2007 आईसीसी वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में उनकी भूमिका के कारण यह फैसला लिया गया था। बॉडन के साथ ही स्टीव बकनर, अलीम डार, रुडी कोएर्त्ज़ेन और मैच रैफरी जेफ़ क्रो पर आईसीसी से संबंधित मैचों में ऑफिशिएटिंग करने प्रतिबंध लगाया गया था। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय पैनल : शॉन हैग, क्रिस ब्राउन और वेन नाइट्स। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट राष्ट्रीय पैनल : बिली बॉडन, क्रिस ब्राउन, टोनी गिलिस, शॉन हैग, फिल जोंस, वेन नाइट्स, एश महरोत्रा, टिम पारलेन, डेरेक वॉकर