कई दिग्गज खिलाड़ियों के चोट से जूझ रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को तगड़ा झटका लगा है। चोट की वजह से टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज बिली स्टैनलेक आईपीएल के बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि स्टैलनेक को अंगुली में चोट लगी है।चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त बिली स्टैनलेक की अंगुली में चोट लग गई थी। भारतीय और ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टरों ने स्टैनलेक को सर्जरी की सलाह दी है। सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने बताया कि स्टैनलेक ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं और अब वो टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे।
गौरतलब है बिली स्टैनलेक के चोटिल होने से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को तगड़ा झटका लगा है। भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर स्टैलनेक काफी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे और टीम को जीत भी दिला रहे थे। इस सीजन अभी तक उन्होंने 4 मैच खेले थे जिसमें 5 विकेट चटकाए थे। सनराइजर्स के कई खिलाड़ी पहले ही चोटिल चल रहे हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से कुछ मैच नहीं खेल पाए, इसके अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं और अब स्टैनलेक भी चोटिल हो गए हैं।
हालांकि स्टैनलेक के चोटिल होने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में अच्छे तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है। युवा सिद्धार्थ कौल काफी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं संदीप शर्मा को अभी तक ज्यादा मौका नहीं मिला है, जो कि पिछले सीजन तक किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य गेंदबाज थे। इसके अलावा सनराइजर्स की टीम में मोहम्मद नबी और कार्लोस ब्रैथवेट जैसे खिलाड़ी हैं। नबी को मात्र एक और ब्रैथवेट को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। स्टैनलैक और भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति के बावजूद कम स्कोर वाले मैच में हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया, जो दिखाता है कि उनकी गेंदबाजी कितनी मजबूत है।