आईपीएल-9 में चैंपियन रही सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम फाइनल जीतने की सही मायने में हक़दार थी। अगर ऐसा कहा जाए तो बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा क्योंकि जिस तरह का प्रदर्शन हैदराबाद ने किया था वो सच में काबिल-ए-तारीफ़ था। इस टीम की जीत में तो वैसे कई बड़े खिलाड़ियों का योगदान रहा था पर कुछ ऐसे भी नाम थे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। उन खिलाड़ियों की सूची में एक सबसे अहम नाम निकल कर आता है पंजाब के रहने वाले ऑलराउंडर बिपुल शर्मा का। बड़ा नाम न होने के बावजूद भी इस खिलाड़ी ने आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया है जो हैदराबाद की जीत का सूत्र भी बना। मगर ये खिलाड़ी यहीं नहीं थमा इसका जलवा अभी भी खूब रंग बिखेर रहा है। जी हां बिपुल शर्मा अभी बांग्लादेश में चल रहे ढाका प्रीमियर लीग में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से खेल रहे हैं। आईपीएल में इनकी आक्रमक बल्लेबाज़ी का नज़ारा तो हमने देखा ही था। ऐसा ही कुछ नज़ारा बांग्लादेश के समर्थकों को भी देखने को मिला। ढाका प्रीमियर लीग में कालाबागान क्रीरा चक्रा के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए बिपुल ने 86 गेंदों पर शतक जड़ दिया और टीम को 50 ओवरों में 290 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ मुश्फ़िकुर रहीम के साथ बेहतरीन साझेदारी निभाई। रहीम ने 129 गेंदो पर 75 रन की पारी खेलो वहीं बिपुल ने 86 गेंदों में बेहतरीन 100 रन बना डाले, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल थे। बिपुल शर्मा की इस शानदार पारी से उनकी टीम काफी खुश है आगे के मैचों में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है।