बर्थडे स्पेशल: राहुल द्रविड़ के जन्मदिन पर उनके करियर से जुड़ी 10 बड़ी बातें

Enter caption

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और 'द् वॉल' नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का आज जन्मदिन है। 11 जनवरी 1973 को जन्मे राहुल द्रविड़ 46 साल के हो गए हैं। राहुल द्रविड़ का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर काफी सफल रहा। उन्होंने अपने करियर में 164 टेस्ट मैच खेले जिसकी 286 पारियों में 52.31 की औसत से 13, 288 रन बनाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए। द्रविड़ ने अपने वनडे करियर में कुल 344 मैच खेले जिसकी 318 पारियों में 39.16 की औसत से 10, 889 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 12 शतक और 83 अर्धशतक लगाए। उन्होंने अपने करियर में एकमात्र टी20 मैच खेला जिसमें 31 रन बनाए।

राहुल द्रविड़ के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके क्रिकेट करियर से जुड़ी 10 अहम बातें।

1.इंग्लैंड के खिलाफ 1996 में टेस्ट डेब्यू और पहली ही पारी में 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

2.1996 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू

3. राहुल द्रविड़ के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 5 विकेट भी हैं। उन्होंने वनडे में 4 और टेस्ट में 1 विकेट लिया है।

4. 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में द्रविड़ ने 270 रन बनाए, जो उनका टेस्ट क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर भी है। इसके अलावा 2003 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने 233 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

5. अपने करियर के दौरान द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली सभी टीमों के खिलाफ शतक जड़ा।

6.प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 298 मैचों में 23, 794 रन हैं। खास बात ये है कि यहां भी उनका उच्चतम स्कोर 270 रन ही है।

7.द्रविड़ ने 25 टेस्ट और 79 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की। हालांकि उनकी ही कप्तानी में 2007 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पहले दौर से ही बाहर हो गई थी।

8. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने 1971 के बाद साल 2006 में वेस्टइंडीज में कोई टेस्ट सीरीज जीती।

9. द्रविड़ की कप्तानी में साल 2006 में भारतीय टीम ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट मैच जीता

10.उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2007 में 21 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती।

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links