बीसीसीआई द्वारा नए कोच का चुनाव बेहद ख़राब: बिशन सिंह बेदी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा हाल ही में टीम इंडिया के नए कोच पद के आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसको लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने बीसीसीआई के इस कदम को बेहद खराब माना है, वहीँ उन्होंने अनिल कुंबले का समर्थन करते हुए कहा कि अब तक उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। बकौल, बिहान सिंह बेदी "बीसीसीआई के इस फैसले से मैं बिलकुल भी सहमत नहीं हूँ। मुझे यह काफी खराब लगा। कुंबले का रिकॉर्ड अब तक क़ाबिल ए तारीफ रहा है।" उन्होंने कहा "मैं समझता हूँ कि वर्तमान में उनके काम को कोई भी चुनौती नहीं दे सकता। कुंबले ने टीम इंडिया के लिए अच्छा योगदान दिया है।" भारत की तरफ से 67 टेस्ट मैच खेल चुके पूर्व खिलाड़ी ने कहा "कुंबले अपने समय के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, वहीँ उन्होंने एक कोच के रूप में भी अच्छा योगदान दिया है, फिलहाल उन्ही को कोच बने रहने देना चाहिए।" दाएं हाथ के पूर्व भारतीय स्पिनर ने बीसीसीआई के इस फैसले का कड़ा विरोध करते हुए कहा "मैं समझता हूँ कि बीसीसीआई को ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे भारतीय क्रिकेट पर बुरा असर पड़ सकता है।" इसके बाद बेदी ने कहा "यह कदम आईपीएल के दौरान ही क्यों नहीं उठाया गया।" आपको बता दें कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद के लिए बीसीसीआई द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसकी घोषणा बुधवार को बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने की थी, जिसको लेकर अब बिशन सिंह बेदी ने सख्त नाराज़गी ज़ाहिर की है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के 'बी' ग्रुप में शामिल है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमें भी मौजूद हैं। भारत अपना पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इंडियन क्रिकेट टीम के फैंस भी इस मुकाबले का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के खिताब को भारत ने अपने कब्ज़े में लिया था, जहां इस बार भी टीम इंडिया की कोशिश इसी कारनामे को दोहराने की होगी।