न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच चल रही एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में मेजबान टीम के न्यूज़ीलैंड को झटका लग सकता है। इस मैच में टीम के कप्तान केन विलियमसन की खेलने की संभावनाएं कम नजर आ रही है। केन विलियमसन को मासपेशियों के खिचांव की शिकायत का सामना करना पड़ा है। विलियमसन के बैकअप के रूप में टीम में मार्क चैपमैन को शामिल किया गया है। न्यूज़ीलैंड टीम के कोच माइक हेसन ने विलियमसन के खेलने की संभावनाओं पर जानकारी देते हुए कहा कि अगर वह मैच से पहले ठीक होते हैं, तो वह इस मैच में जरुर खेलेंगे। अन्यथा उनके स्थान पर मार्क चैपमैन को टीम में शामिल किया जायेगा है।
माइक हेसन ने मैच से पहले रिपोर्टर्स से बातचीत करते हुए कहा कि अगर वह मैच से पहले अपनी फिटनेस को सही साबित करते हैं, तो वह टीम में शामिल होंगे, वर्ना टीम में शामिल किये गए मार्क चैपमैन को टीम में जगह दी जाएगी। केन पिछले कुछ महीनों से मासपेशियों के खिंचाव से परेशान नजर आ रहे हैं और यह खिंचाव भी उनके खेलने की संभावनाओं को कम कर सकता है। अगर वह यह मैच नहीं खेलते हैं, तो टीम के लिए बड़ा नुकसान होगा क्योंकि वह टीम के लिए बड़े ख़िलाड़ी हैं।
न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हरा दिया था। इस मैच में केन विलियमसन ने केवल 8 रनों का योगदान दिया था लेकिन रॉस टेलर के शानदार शतक और मिचेल सैंटनर की तूफानी पारी की बदौलत टीम ने मुकाबले को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच माउंट मौन्गानुई में 28 फरवरी को खेला जायेगा।
Kane Williamson has a slight hamstring strain and Mark Chapman has joined the squad.
News from camp ? #NZvENG pic.twitter.com/fA5nNX2kVn
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 27, 2018