अफगानिस्तान के जलालाबाद में एक क्रिकेट मैच के दौरान ब्लास्ट हो गया। इसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए। हालांकि अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।
ब्लास्ट एक फुटबॉल स्टेडियम में हुआ जहां पर क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस हमले की निंदा की है और कहा कि रमजान के पवित्र महीने में भी आंतकवादियों ने अपनी कायराना हरकत नहीं छोड़ी। एक स्पोर्ट्स स्टेडियम में हमला करके उन्होंने बता दिया है कि वे किसी विशेष धर्म-जाति में नहीं बंधे हैं, वे सभी मानवता के दुश्मन हैं।
गौरतलब है इससे पहले भी अफगानिस्तान में क्रिकेट मैच के दौरान हमले हो चुके हैं। अफगानिस्तान की टीम इस वक्त विश्व क्रिकेट में काफी नाम कमा रही है। अफगानिस्तान को आईसीसी की तरफ से पूर्ण सदस्य का दर्जा मिल चुका है और जून में भारत के खिलाफ मैच से वो अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत करेंगे। भारत में ही उनका होम ग्राउंड भी है। नोएडा में अफगानिस्तान की टीम अभ्यास करती है। वहीं अफगानिस्तान के 3 खिलाड़ी आईपीएल में भी खेल रहे हैं और अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं।