वड़ोदरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने 6 विकेट पर 360 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। बोर्ड अध्यक्ष एकादश के लिए अंकित बावने ने सबसे अधिक नाबाद 116 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए देवेन्द्र बिशू ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए।
बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह गलत साबित हुआ। पृथ्वी शॉ महज 8 रन बनाकर गैब्रियल की गेंद पर हेटम्येर के हाथों लपके गए। इसके बाद हनुमा विहारी भी नहीं टिके और 3 रन के निजी स्कोर पर देवेन्द्र बिशू की गेंद पर लपके गए। इस समय टीम का कुल स्कोर 40 रन था। यहां से मयंक अग्रवाल और करुण नायर ने मोर्चा संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की। अग्रवाल 90 रन बनाकर आउट हुए। नायर ने 29 रन बनाए।
तीसरा और चौथा विकेट थोड़े समयांतराल में गिरने के बाद अंकित बावने ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया। दोनों ने पाचवें विकेट के लिए 113 रनों की मजबूत और अहम साझेदारी करते हुए टीम को 250 रनों का स्कोर पार कराया। अय्यर 61 रन बनाकर देवेन्द्र बिशू का शिकार हुए। अंकित बावने ने टिककर खेलते हुए बोर्ड अध्यक्ष एकादश को न केवल 300 के स्कोर से पार पहुंचाया बल्कि अपना शानदार शतक भी पूरा कर लिया। दिन का खेल समाप्त होने तक अंकित बावने 116 रन बनाकर नाबाद लौटे और जलज सक्सेना उनके साथ 18 रन बनाकर क्रीज पर थे। 90 ओवर का खेल होने के बाद 6 विकेट पर 360 के कुल स्कोर पर बोर्ड अध्यक्ष एकादश की पहली पारी घोषित कर दी गई। दूसरे दिन का खेल शुरू होगा तब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी। देवेन्द्र बिशू ने 3, शेननन गैब्रियल ने 2 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
बोर्ड अध्यक्ष एकादश पहली पारी: 360/6, पारी घोषित (बावने 116*, बिशू 104/3