INDvAUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्ड अध्यक्ष एकादश का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृखंला के लिए भारत दौरे पर आ रही है। उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम और बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ 12 सितंबर को अभ्यास मैच खेलेगी। इसके लिए बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में गुरकीरत मान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसके अलावा टीम में आईपीएल 2017 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। सभी खिलाड़ियों में गुरकीरत मान सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी और मयंक अग्रवाल जैसे आईपीएल स्टार टीम में शामिल हैं। हालांकि कप्तान कौन होगा अभी इसका फैसला नहीं हुआ है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग की चैंपियन चेपक सुपर गिलीज के कोच हेमंग बदानी टीम के कोच होंगे।

15 सदस्यीय टीम में उन खिलाड़ियों को जगह मिली है जिन्होंने घरेलू स्तर के सभी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है।वहीं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राइजिंग पुणे सूपरजाएंट्स के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को भी टीम में शामिल किया गया है। वो मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। नीतीश राना ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए मध्यक्रम में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। वहीं युवा गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर भी टीम में हैं जिन्होंने आईपीएल और उसके बाद टीएनपीएल में शानदार गेंदबाजी की। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार गेंदबाज संदीप शर्मा भी टीम का हिस्सा हैं। दोनों टीमों के बीच 12 सितंबर को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। इसके बाद 17 सितंबर को चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला एकदिवसीय मैच खेला जाएगा।

पूरी टीम इस प्रकार है: राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, शिवम चौधरी, नीतीश राणा, गोविंद पोद्दार, गुरकीरत मान, श्रीवत्स गोस्वामी, अक्षय कर्नेवार, कुलवन खेजरोलिया, क्रुशांग पटेल, आवेश खान, संदीप शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और राहिल शाह कोच- हेमंग बदानी