ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश के गेंदबाज अक्षय कर्नेवर ने एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी करने का कारनामा किया। इससे पहले घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते समय वो दोनों हाथों से गेंदबाजी कर चुके हैं।
चेपॉक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों हाथों से गेंदबाजी करके उन्होंने सबको चौंका दिया। कर्नेवर ने ना केवल दोनों हाथों से गेंदबाजी की बल्कि विकेट भी निकाला।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हिल्टन कार्टराइट के रुप में पहला विकेट जल्द ही गंवा दिया। इसके बाद डेविड वॉर्नर और कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। ग्लेन मैक्सवेल ने भी एक अच्छी पारी खेली। मार्क्स स्टोइनिस और ट्रेविस हेड ने इसके बाद एक और साझेदारी करके ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
जब ट्रेविस हेड 65 रनों के स्कोर पर पहुंचे तो उन्होंने कर्नेवर की गेंद पर लंबा शॉट लगाना चाहा। उस समय कर्नेवर ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन हेड का शॉट सीमा रेखा को पार नहीं कर सका और संदीप शर्मा ने एक शानदार कैच पकड़कर उनको चलता किया।
आपको बता दें अक्षय कर्नेवर ने अपने करियर की शुरुआत एक ऑफ स्पिनर के तौर पर की थी। लेकिन उनके कोच ने उनसे कहा कि नागपुर में लेफ्ट ऑर्म स्पिनर काफी कम ही देखने को मिलते हैं। इसके बाद उन्होंने दूसरे हाथ से गेंदबाजी शुरु कर दी। जैसे-जैसे अक्षय का क्रिकेट करियर आगे बढ़ता गया उन्हे कई क्रिकेटरों से शाबाशी मिली। इरफान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी गेंदबाजी की काफी तारीफ की। कर्नेवर 17 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 34 विकेट चटका चुके हैं और 13 टी-20 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए उन्हे बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम में चुना गया था, जिसके कोच हेमंग बदानी हैं। कार्नेवर दोनों हाथों से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। अगर उन्हे आगे बढ़ने का सही मौका मिले तो आगे चलकर एक नई तरह की परंपरा की शुरुआत कर सकते हैं।Akshay Karnewar bowling slow left-arm to right handers and right-arm off-spin to the lefties. @Sportskeeda #BPXIvAUS #AUSvBPXI pic.twitter.com/CUVC5HUK6A
— Vignesh (@MadridistaSays) September 12, 2017