झारखंड टी20 लीग (Jharkhand T20 League) का 28वां मुकाबला Bokaro Blasters (BOK) और Dumka Daredvils (DUM) के बीच 30 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची में होगा।
Bokaro Blasters ने Jharkhand T20 League में 9 में से 5 मैच जीते हैं और 4 मैचों में उन्हें हार मिली है। 10 अंकों के साथ वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Dumka Daredevils ने 9 में से 3 मैच जीते हैं और 6 अंकों के साथ वो अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं।
Jharkhand T20 League (BOK vs DHA) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Bokaro Blasters
विकास विशाल, महबूब शेख, पप्पू सिंह, पंकज यादव, आयुष भारद्वाज, अमन कुमार शाह, विकास सिंह, कुमार कुशाग्र, प्रतीक रंजन, प्रतीक कुमार और अमित कुमार कुशवाहा।
Dumka Daredevils
सोनू सिंह, अर्नव सिन्हा, भानु आनंद, मोहित कुमार, आयुष कुमार, राम रौशन सरन, विवेक आनंद, अनुराग संजय, जुनैद अशरफ, सौरभ शेखर और रोनित सिंह।
मैच डिटेल
मैच - Bokaro Blasters vs Dumka Daredevils
तारीख - 30 जुलाई 2021, 1PM IST
स्थान - JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची
पिच रिपोर्ट
JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची में खेले गए पिछले दो मुकाबले बिल्कुल भी हाई स्कोरिंग नहीं रहे और बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करते हुए देखा गया। एक बार फिर गेंदबाजों का ही बोलबाला देखने को मिल सकता है। बल्लेबाजों के लिए विकेट हाथ में रखना काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
BOK vs DUM Dream11 Prediction Today (Jharkhand T20)
Fantasy Suggestion #1: भानु आनंद, पप्पू कुमार, सौरभ शेखर, विकास विशाल, कुमार कुशाग्र, राम रौशन सरन, मोहित कुमार, विशाल सिंह, विवेक आनंद, सोनू सिंह और प्रतीक कुमार।
कप्तान - विकास विशाल , उपकप्तान - सोनू सिंह
Fantasy Suggestion #2: भानु आनंद, पप्पू कुमार, सौरभ शेखर, विकास विशाल, आयुष भारद्वाज, रोनित सिंह, मोहित कुमार, विशाल सिंह, विवेक आनंद, सोनू सिंह और प्रतीक कुमार।
कप्तान - भानु आनंद, उपकप्तान - मोहित कुमार