झारखंड टी20 लीग (Jharkhand T20 League) के 13 मुकाबले में Bokaro Blasters (BOK) और Dumka Daredevils (DUM) की टीमों का आमना-सामना होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 23 जुलाई को JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची में खेला जाएगा।
Bokaro Blasters ने अपने अभियान की शुरुआत दो लगातार जीत के साथ की थी, लेकिन वो इसके बाद दो मैच हार चुके हैं। दूसरी तरफ Dumka Daredevils ने भी 4 में से 2 मैच जीते हैं और दो में उन्हें हार मिली है। वो अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
Jharkhand T20 League (BOK vs DUM) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Bokaro Blasters
विकास विशाल, विकास सिंह, कुमार कुशाग्र, पप्पू सिंह, प्रकाश मुंडा, पंकज यादव, प्रतीक रंजन, प्रतीक कुमार, आशीष कुमार जूनियर, आयुष भारद्वाज और सुनील कश्यप।
Dumka Daredevils
सोनू सिंह, अर्नव सिन्हा, भानु आनंद, मोहित कुमार, आयुष कुमार, राम रौशन सरन, अमित गुप्ता, निशिकांत कुमार, विवेकानंद तिवारी, अजय सोनी और रोनित सिंह।
मैच डिटेल
मैच - Bokaro Blasters vs Dumka Daredevils
तारीख - 23 जुलाई 2021, 9 AM IST
स्थान - JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची
पिच रिपोर्ट
रांची में शुरुआत में पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार रही थी। हालांकि पिछले कुछ दिनों में बल्लेबाजी का दबदबा देखने को मिला और 160 से ऊपर का स्कोर देखने को मिल रहे हैं। इसी प्रकार की विकेट एक बार फिर मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर ही होगी।
BOK vs DUM Dream 11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion #1: पप्पू सिंह, भानु आनंद, अर्नव सिन्हा, रोनित सिंह, विकास विशाल, विकास सिंह, मोहित कुमार, विवेकानंद तिवारी, सोनू सिंह, निशिकांत कुमार और प्रतीक कुमार।
कप्तान - मोहित कुमार, उपकप्तान - भानु आनंद
Fantasy Suggestion #2: प्रकास मुंडा, भानु आनंद, अर्नव सिन्हा, कुमार कुशाग्र, विकास विशाल, प्रतीक रंजन, मोहित कुमार, विवेकानंद तिवारी, सोनू सिंह, निशिकांत कुमार और प्रतीक कुमार।
कप्तान - अर्नव सिन्हा, उपकप्तान - प्रतीक रंजन