BOK vs RAN Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Jharkhand T20 मैच के लिए - 24 जुलाई, 2021

Jharkhand T20 League Fantasy Suggestion
Jharkhand T20 League Fantasy Suggestion

झारखंड टी20 लीग (Jharkhand T20 League) के 16वें मुकाबले में Bokaro Blasters (BOK) का सामना Ranchi Raiders (RAN) के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 24 जुलाई को JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची में खेला जाएगा।

Bokaro Blasters और Ranchi Riders ने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा किया है यह अंक तालिका में अच्छी स्थिति में भी हैं। दोनों टीमों ने अभी तक 2 मुकाबले जीते हैं। हालांकि Bokaro Blasters इस समय दूसरे स्थान पर हैं, दूसरी तरफ Ranchi Riders की टीम तीसरे स्थान पर हैं।

Jharkhand T20 League (BOK vs RAN) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Bokaro Blasters

विकास विशाल, विकास सिंह, कुमार कुशाग्र, पप्पू सिंह, प्रकाश मुंडा, पंकज यादव, प्रतीक रंजन, प्रतीक कुमार, आशीष कुमार जूनियर, आयुष भारद्वाज और सुनील कश्यप।

Ranchi Raiders

सुप्रियो चक्रवर्ती, पंकज कुमार, आर्यमन सेन, प्रेम कुमार सिंह, आदित्य सिंह, आलोक शर्मा, रवि यादव, हर्ष राणा, मनीषी, सचिन तिवारी और रौनक कुमार।

मैच डिटेल

मैच - Bokaro Blasters vs Ranchi Raiders

तारीख - 24 जुलाई 2021, 1 PM IST

स्थान - JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची

पिच रिपोर्ट

JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची में विकेट में काफी सुधार हुआ है। पहले यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिल रहे थे, लेकिन अब बल्लेबाज खुलकर खेल पा रहे हैं। पिछले कुछ मैचों में औसतन 170 रन देखने को मिल रहे हैं। टॉस जीतने वाली टीम की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर होगी।

Jharkhand T20 Dream11 Fantasy Suggestions (BOK vs RAN)

Fantasy Suggestion #1: पंकज कुमार, प्रतीक कुमार, आर्यमन सेन, विकास विशाल, सचिन तिवारी, विशाल सिंह, सुप्रियो चक्रवर्ती, आदित्य सिंह, प्रेम कुमार सिंह, रौनक कुमार और पप्पू सिंह।

कप्तान - सुप्रियो चक्रवर्ती, उपकप्तान - पंकज कुमार

Fantasy Suggestion #2: पंकज कुमार, प्रतीक कुमार, आर्यमन सेन, विकास विशाल, रवि यादव, विशाल सिंह, सुप्रियो चक्रवर्ती, आदित्य सिंह, प्रेम कुमार सिंह, रौनक कुमार और पप्पू सिंह।

कप्तान - विशाल सिंह, उपकप्तान - रौनक कुमार

Quick Links

Edited by Narender
Be the first one to comment