झारखंड टी20 लीग (Jharkhand T20 League) के सातवें मैच में Bokaro Blasters (BOK) का सामना Singhbhum Strikers के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 20 जुलाई को JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची में खेला जाएगा।
Bobaro Blasters ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की और अपने पहले दोनों मुकाबले जीते। उन्होंने अभी तक Ranchi Riders और Dhanbad Dynamos को हराया है। दूसरी तरफ Singhbum Strikers को अभी भी उनकी पहली जीत की तलाश है और वो अपने पहले दोनों मुकाबले हार चुके हैं।
Jharkhand T20 League (BOK vs SIN ) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Bokaro Blasters
विकास विशाल, कुमार कुशाग्र, आयुष भारद्वाज, प्रकाश मुंडा, पप्पू कुमार, प्रतीक रंजन, पंकज यादव, विकास सिंह, प्रतीक कुमार, आशीष कुमार जूनियर और महबूब शेख।
Singhbhum Strikers
बाल कृष्णा, सुमित कुमार, विलफ्रेड बेंग, अमरदीप सिंह, कुमार करन, अंकित कुमार, अजय यादव, आर्यमन लाला, विनायक विक्रम, अमित कुमार और सत्येंद्र कुमार प्रजापति।
मैच डिटेल
मैच - Bokaro Blasters vs Singhbum Strikers, सातवां मैच
तारीख - 20 जुलाई 2021, 9 AM IST
स्थान- JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची
पिच रिपोर्ट
रांची की इस विकेट में गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल रही है और बल्लेबाजों को रन बनाने में संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। मैच के दौरान पिच के धीमे होने की उम्मीद है और इसी वजह से स्पिनर्स काफी अहम रोल निभा सकते हैं। यहां पहले खेलते हुए औसतन स्कोर 140 रन है।
Jharkhand T20 Dream11 Fantasy Suggestions (BOK vs SIN)
Fantasy Suggestion #1: पप्पू कुमार, कुमार करन, विकास विशाल, बाल कृष्णा, अंकित कुमार, विकास सिंह, अमित कुमार, आर्यमन लाला, अजय यादव, प्रतीक कुमार और पंकज यादव।
कप्तान - बाल कृष्णा, उपकप्तान - विकास सिंह
Fantasy Suggestion #2: पप्पू कुमार, कुमार करन, विकास विशाल, कुमार कुशाग्र, आयुष भारद्वाज, बाल कृष्णा, विकास सिंह, अमित कुमार, अजय यादव, प्रतीक कुमार और पंकज यादव।
कप्तान - कुमार करन, उपकप्तान - पप्पू कुमार