दुनिया के सबसे ऐतिहासिक क्रिकेट मैदानों में शुमार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर ना जाने कितने रोमांचक मुकाबले इतिहास में खेले जा चुके हैं। हर खिलाड़ी इस मैदान पर खेलने और अच्छा प्रदर्शन करने का सपना देखता है। हाल ही में इस मैदान से एक खास तस्वीर सामने आई जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) अपने पति अभिनेता कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से यह खास तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने एक खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सोहा अली खान और कुणाल खेमू का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। एक अभिनेत्री और लेखक भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का टर्फ देखने आईं थी जहां उनके पिता कभी खेले थे।'
सोहा अली खान बहुत खास दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पहुंची थी। इसी स्टेडियम पर 3 जनवरी 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान नवाब पटौदी अली खान ने मुकाबले की दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाया था। हालांकि, उनके दोनों पारियों में अर्धशतक के बावजूद भारतीय टीम मैच हार गई थी लेकिन मजबूत ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने नवाब पटौदी ही इकलौते भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने डटकर बल्लेबाजी की थी। इस ऐतिहासिक पारी के 57 सालों बाद सोहा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी पिता की खास बल्लेबाजी को याद करते हुए वहां पहुंची।
आपको बता दें कि मंसूर अली खान पटौदी का करियर शानदार रहा था। उन्होंने भारत के लिए 46 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2793 रन बनाए। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 203 रनों का रहा। नवाब पटौदी की गिनती भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में की जाती है।