Vidya Balan Comes In Support Of Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त खुद को प्लेइंग-11 से दूर कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस 5वें और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं, जहां उन्होंने खुद ही रेस्ट का फैसला किया है। जिसके बाद से ही वो लगातार चर्चा में हैं।
रोहित शर्मा के प्लेइंग-11 से बाहर होने के बाद उन्हें लेकर क्रिकेट जगत से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। तो अब बॉलीवुड से भी हिटमैन के लिए बड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है। जहां बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन ने रोहित शर्मा को लेकर अपनी बात कही है, जहां उन्होंने हमारे टीम इंडिया के कप्तान को सुपर स्टार करार दिया है।
विद्या बालन ने रोहित शर्मा को बताया सुपर स्टार
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रही विद्या बालन ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। रोहित शर्मा को लेकर इस एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रोहित शर्मा, क्या सुपरस्टार हैं। थोड़ा रुककर सांस लेने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है…आपको और ताकत मिले…रेसपेक्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले करीब 17-18 साल से खेल रहे दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर रखने के बाद से ही उन्हें लेकर कहा जा रहा है कि वो रिटायरमेंट ले सकते हैं। कई तरह की अफवाहें सुनने को मिल रही हैं, तो साथ ही इस दिग्गज खिलाड़ी को ट्रोल भी किया जा रहा है। लेकिन इसी बीच क्रिकेट जगत के अलावा बॉलीवुड के गलियारों से भी उन्हें जो समर्थन मिल रहा है वो वाकई में काफी बड़ी बात है। इससे साफ होता है कि रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कितने बड़े खिलाड़ी हैं।
आपको बता दें कि इस वक्त रोहित शर्मा अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उनके बल्ले से रनों का सूखा देखने को मिल रहा है। पिछली 2 घरेलू टेस्ट सीरीज से उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश है, तो वही सिलसिला यहां ऑस्ट्रेलिया में भी जारी रहा। जिसके बाद आखिरकार उन्हें ब्रेक लेना पड़ा।