Sara Tendulkar Watch Brisbane Test With Bollywood Celebrities: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच पूरी तरह से चरम पर है। जहां ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दोनों ही टीमें एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं। इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शनिवार को ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में शुरू हुआ। जिसका पहला दिन कुछ ही ओवर्स के बाद बारिश की वजह से धुल गया।ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में भले ही पहले दिन के खेल पर बारिश ने काफी हद तक पानी फेर दिया, लेकिन इस दिन ब्रिस्बेन के इस मैदान में सितारों की भीड़ उमड़ पड़ी जहां भारतीय सिनेमा जगत बॉलीवुड के कई सितारे मैच देखने पहुंचे थे। तो इनके साथ ही सारा तेंदुलकर भी मौजूद रहीं। View this post on Instagram Instagram Postबॉलीवुड सितारों के साथ सारा तेंदुलकर ब्रिस्बेन टेस्ट देखने पहुंचीं जी हां... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरु हुआ। इस मैच के दौरान दर्शक दीर्घा की शान बढ़ाने के लिए बॉलीवुड के सितारों में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान की वाइफ सागरिका घाटगे, खुद जहीर खान के अलावा प्राची देसाई, कबीर खान, सैय्यामी खेर, और इशान खट्टर जैसे सितारे मौजूद थे। इनके साथ ही भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी मौजूद रहीं।सारा तेंदुलकर इन सभी बॉलीवुड सितारों के साथ ही नजर आ रही थीं। इस दौरान सारा ने इसके साथ कई फोटोज लिए और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। इसमें वो सागरिका घाटगे के अलावा बाकी सभी सितारों के साथ दिखीं। सारा तेंदुलकर के यहां मैच देखने पहुंचने पर एक बार फिर से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम चर्चा में आ गया। क्योंकि अक्सर ही सारा का नाम गिल के साथ जोड़ा जाता रहा है।आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में शनिवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। भारत ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने बारिश के वक्त खेल रोके जाने तक बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा और नाथन मैक्सविनी क्रीज पर डटे हुए हैं।