#4 मिचेल मार्श, ऑस्ट्रेलिया
मिचेल मार्श ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाया था। उनके हरफ़नमौला खेल का हर कोई कायल है। इस खिलाड़ी ने 19 साल की उम्र में अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेला था। मार्श को अपना पहला टी-20 विकेट हासिल करने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा था। फ़रवरी 2012 में भारत के ख़िलाफ़ सीरीज़ के दूसरे टी-20 मैच में उन्हें पहला विकेट मिला था। भारत इस सीरीज़ का पहला मैच हार चुकी थी और बराबरी के लिए टीम इंडिया को ये मैच जीतना बेहद ज़रूरी था। भारत ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए कंगारुओं को 131 रन पर रोक दिया था। टीम इंडिया की शुरुआत सही हुई, गंभीर ने 60 गेंदों में 56 रन बनाए और विराट कोहली ने 24 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। दोनों दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की थी। मिचेल मार्च ने विराट कोहली को तेज़ गेंद फ़ेका, गेंद बल्ले का बाहरी किनारे को छूती हुई विकेटकीपर मैथ्यू वेड के दस्तानों में पहुंच गई। मार्श का ये पहला विकेट टीम इंडिया को रोक पाने में नाकाम साबित हुआ। भारत ने ये मैच 8 विकेट से अपने नाम किया। भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ये मैच न जीत पाई हो, लेकिन मार्श को अपना पहला टी-20 विकेट हमेशा याद रहेगा।