#3 मोहम्मद इरफ़ान, पाकिस्तान
साल 2012 में क़रीब 5 साल के अंतराल भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज़ की शुरुआत हुई थी। पाक टीम भारत के दौरे पर सर्दियों में आई थी। इस सीरीज़ में पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद इरफ़ान के कद को लेकर ख़ूब चर्चाएं हुईं। इरफ़ान की लंबाई 7 फ़ीट 1 इंच थी, जो किसी अजूबे से कम नहीं थी। अपने पहले टी-20 मैच में मोहम्मद इरफ़ान ने 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किए थे। बैंगलौर में खेले गए इस मैच में उन्होंने विराट कोहली का विकेट लिया था। उनकी गेंद विराट के बल्ले से लगकर विकेटकीपर कामरान अकमल के दस्तानों में आ गई। पाक गेंदबाज़ों की शानदार बॉलिंग की बदौलत टीम इंडिया 9 विकेट खोकर 133 रन ही बना पाई थी। पाकिस्तान ये मैच आसानी से जीत गई और ये दिन इरफ़ान के लिए यादगार बन गया।
Edited by Staff Editor