#1 स्टुअर्ट मीकर, इंग्लैंड
स्टुअर्ट मीकर को साल 2012 के दौरान भारत के ख़िलाफ़ टी-20 सीरीज़ के लिए याद किया जाता है। इस सीरीज़ में मीकर ने विराट कोहली को 2 बार आउट किया था और कोहली ही उनके पहले टी-20 में शिकार थे। कोहली ने पैर पीछे करते हुए मीकर की गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद स्टंप में जा लगी। हांलाकि मीकर का ये योगदान इंग्लैंड टीम के काम न आ सका क्योंकि भारत ने ये मैच 5 विकेट से जीत लिया था। हांलाकि इस सीरीज़ का दूसरा मैच इंग्लैंड के लिए बेहतर रहा, अंग्रेज़ों को सीरीज़ बराबर करने के लिए ये मैच जीतना बेहद ज़रूरी था। मुंबई में खेले गए इस मैच टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी थी। इंग्लिश टीम की ये कोशिश थी कि भारत ज़्यादा रन न बना पाए। मीकर ने अपनी गेंदबाज़ी के जाल में विराट कोहली को फंसा दिया। हांलाकि टीम इंडिया 8 विकेट खेकर 177 रन बना चुकी थी। लक्ष्य पीछा करते हुए इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन ने 26 गेंदों में 49 रन की पारी खेली और जीत हासिल की। लेखक – यश मित्तल अनुवादक – शारिक़ुल होदा