कर्टनी वाल्श ऐसे पहले तेज गेंदबाज़ थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लिए थे। जो क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद किया जाता रहेगा। वेस्टइंडीज का ये गेंदबाज़ 90 के दशक का सितारा गेंदबाज़ था। उनका ऊंचा लम्बा कद इसमें काफी मददगार साबित हो रहा था। 1984 में डेब्यू करने वाले वाल्श ने लम्बे समय तक वेस्टइंडीज की गेंदबाज़ी का जिम्मा संभाला था। साल 2001 में विंडीज के पूर्व कप्तान वाल्श ने अपने 17 साल टेस्ट क्रिकेट के सफर में 5000 से ज्यादा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे उनकी शारीरिक उर्जा का पता लगाया जा सकता है। एम्ब्रोस के साथ वाल्श की गेंदबाज़ी साझेदारी लम्बे समय तक चली थी। वाल्श ने 132 टेस्ट में 519 और 205 वनडे में 227 विकेट लिए थे। आंकड़ों से साफ़ पता चलता है कि वाल्श ने वनडे के मुकाबले टेस्ट में अच्छी सफलता हासिल की थी। हालाँकि वाल्श का वनडे में इकॉनमी रेट 4 था। जिसकी वजह से वह आईपीएल का हिस्सा बन सकते थे। लेखक: प्रवीण, अनुवादाज: मनोज तिवारी