1990 में वेस्टइंडीज के प्रदर्शन में लगातार गिरावट हुई थी। 80 के दशक में जिस टीम ने दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया हुआ था। उनके यहाँ दिग्गज तेज गेंदबाज़ हुए थे। लेकिन फिर भी उनके पास 90 के दशक कर्टली एम्ब्रोस जैसे डरावने गेंदबाज़ थे। एम्ब्रोस न सिर्फ लम्बे कद के तेज गेंदबाज़ थे, वह चालाक और कंजूस गेंदबाज़ भी थे। उन्होंने 3.48 के इकॉनमी रेट से 176 वनडे में 225 विकेट लिए थे। इससे पता चलता है कि उनकी गेंदे कितनी खतरनाक होती हैं। एंटीगुआ के इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1993 में पर्थ टेस्ट में 1 रन देकर 7 विकेट लिए थे। यद्यपि भारत की गैर बाउंसी विकेट पर भी एम्ब्रोस अपने कद 6 फीट 7 इंच का उपयोग करके कमाल कर सकते थे। वह ऐसे गेंदबाज़ थे जो किसी भी बल्लेबाज़ के नाक में दम कर सकते थे। खासकर घरेलू क्रिकेटरों को उन्हें खेलने में काफी दिक्कत होती।