क्रिकेट के इतिहास में कई तेज गेंदबाज़ हुए हैं। जिनमें कई लम्बे कद काठी के रहे और उनकी गेंद में असामान्य उछाल रहा है। लेकिन डैरेन गाफ़ का कद उतना नहीं था और न ही उनकी गेंदों में ग्लेन मैकग्रा की तरह उछाल ही था। लेकिन फिर भी इंग्लैंड का ये गेंदबाज़ काफी प्रभावशाली था। साथ ही वह दोनों प्रारूपों में तकरीबन एक दशक तक टीम के लिए खेलते रहे। हालाँकि चोट की वजह से उनका करियर काफी प्रभावित हुआ था। उनकी गेंदों में विविधता थी, स्विंग भी उनकी प्रभावशाली थी। गाफ़ ने टीम में अपनी जगह बल्लेबाजों की तरह गेंदबाज़ी के अगुवा की तरह बनाई थी। उनका अच्छा साथ एंड्रू कैडिक ने दिया था। इन दोनों ने लम्बे समय तक गेंदबाज़ी साझीदारी निभाई थी। आज के समय में उन्हें क्रिकेट इतिहास के महान तेज गेंदबाजों में शामिल किया जाता है। गाफ़ ने 58 टेस्ट में 229 विकेट लिए थे और 159 वनडे में 235 विकेट लिए थे। ऐसे में वह आईपीएल में किसी टीम के लिए फायदे का सौदा हो सकते थे।