पाकिस्तान के एक और स्विंग के सुल्तान वकार युनिस अपने समय में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज़ थे। वकार का नाम आते ही इनस्विंग यॉर्कर जो पैरों में घुसती हैं। उनकी याद ताज़ा हो जाती है। उनकी गेंदों में अजब की तेजी होती थी। जब वह गेंदबाज़ी के लिए आते थे, तो बल्लेबाज़ के स्टंप उड़ने के मौके बढ़ जाते थे। उनका गेंदबाज़ी रनअप देखते ही बनता था और सामने बल्लेबाज़ असहाय नजर आता था। वसीम अकरम के साथ वह दुनिया के किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम ध्वस्त कर देते थे। वकार जब फॉर्म में होते थे तो उन्हें दुनिया का अच्छे से अच्छा बल्लेबाज़ नहीं खेल पाता था। यद्यपि उनकी गेंदों पर रन भी बन जाया करते थे। फिर भी उन्होंने 262 वनडे में 416 विकेट लिए थे। उनकी एक्सप्रेस यॉर्कर गेंदें फ्रैंचाइज़ी मालिकों को रिझाने में कामयाब रहती। वह अपने कप्तान के लिए मैच जिताऊ गेंदबाज़ साबित होते।