टी20 में खेल का रुख बदल देते हैं गेंदबाज: ज़हीर खान

भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज ज़हीर खान का मानना है कि टी20 में सिर्फ बल्लेबाजों का बोलबाला नहीं होता और सही मायनों में गेंदबाज अपने दम पर खेल का रुख बदल देते हैं। हालाँकि ऐसी अवधारणा है कि क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल है और टी20 को भी इससे अलग नहीं किया जा सकता। आजकल अलग-अलग तरह के नियम, बल्लों में हो रहे बदलाव और बल्लेबाजों के रवैये में हो रहे परिवर्तन के कारण गेंदबाजों की खूब पिटाई होती है। लेकिन भारत के लिए एक समय टेस्ट और एकदिवसीय टीम के अहम सदस्य रहे ज़हीर खान (जिन्होंने 17 टी20 अंतर्राष्ट्रीय भी खेले हैं) ने माना है कि टी20 में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बराबर मौका मिलता है। डेक्कन क्रॉनिकल से बात करते हुए उन्होंने कहा," गेंदबाज होने के नाते फील्ड पर आपको तकनिकी तौर पर काफी मजबूत होना पड़ता है। मेरा मानना है कि गेंदबाज टी20 में खेल का रुख बदलते हैं। मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों ने कई बार इसे साबित किया है। डेथ ओवरों में आपको यॉर्कर पर ज्यादा ध्यान देना होता है।" तमिलनाडु प्रीमियर लीग के एक कार्यक्रम के दौरान जहीर ने ये भी कहा कि वो अगले साल के आईपीएल के लिए तैयारियां कर रहे हैं और इसके अलावा अपने बिज़नस में भी वो काफी समय दे रहे हैं। ज़हीर ने भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें भारतीय तेज़ गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने की सारी खूबी है और 8-9 महीने चोटिल रहने के बाद उन्होंने काफी बढ़िया वापसी की है। ज़हीर के मुताबिक तेज़ गेंदबाज को अपना लय हासिल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने चाहिए। भारत के सबसे महान तेज़ गेंदबाजों में से एक ज़हीर ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 311 विकेट लिए हैं और सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में वो भारत से चौथे नंबर पर आते हैं। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ अनिल कुंबले, कपिल देव और हरभजन सिंह ने लिया है। एकदिवसीय में ज़हीर ने भारत के लिए 269 और कुल मिलाकर 282 विकेट लिए हैं। एकदिवसीय में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में ज़हीर का नंबर अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ और अजित अगरकर के बाद आता है। 92 टेस्ट और 200 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेलने वाले ज़हीर ने पिछले साल अंतर्राष्टीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Edited by Staff Editor