आईपीएल के एक ओवर में 30 से ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

हर्षल पटेल का नाम भी लिस्ट में शामिल हो गया ( Photo Credit - IPL)
हर्षल पटेल का नाम भी लिस्ट में शामिल हो गया ( Photo Credit - IPL)

आईपीएल (IPL) में हमें काफी ताबड़तोड़ पारियां देखने को मिलती हैं। अभी तक के आईपीएल इतिहास में कई जबरदस्त पारियां बल्लेबाजों ने खेली हैं। क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, रोहित शर्मा, विराट कोहली, यूसुफ पठान, ब्रेंडन मैक्कलम और एडम गिलक्रिस्ट समेत कई विस्फोटक बल्लेबाज आईपीएल में हुए हैं।

आईपीएल में बल्लेबाज अक्सर बड़े -बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश करते हैं और इसी चक्कर में वो चौके-छक्के भी खूब लगाते हैं। यही वजह है कि इस लीग में गेंदबाजों को काफी लाइन-लेंथ से गेंदबाजी करनी पड़ती है। अगर गेंदबाज ने जरा सी भी ढीली गेंद फेंकी तो बल्लेबाज उसे सीमा रेखा के बाहर पहुंचाने में चूकते नहीं हैं।

आईपीएल में कई बार ऐसा हुआ है कि एक बल्लेबाज ने किसी गेंदबाज के एक ही ओवर में काफी रन बना डाले हैं और वो ओवर आईपीएल का सबसे महंगा ओवर बन गया है। हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएल के एक ओवर में 30 से ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों के बारे में बताएंगे।

आईपीएल के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

7.राहुल शर्मा - 31 रन

राहुल शर्मा भी काफी महंगे साबित हुए थे
राहुल शर्मा भी काफी महंगे साबित हुए थे

इस लिस्ट में छठे नंबर पर पुणे वॉरियर्स इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज राहुल शर्मा हैं। आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए क्रिस गेल ने राहुल शर्मा के ओवर में कुल 31 रन बनाए थे। उन्होंने 5 छक्के उस ओवर में जड़े थे।

6.यश दयाल- 31 रन

यश दयाल का नाम भी लिस्ट में जुड़ गया है
यश दयाल का नाम भी लिस्ट में जुड़ गया है

इस लिस्ट में हालिया नाम यश दयाल का जुड़ गया है। केकेआर को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रनों की दरकरार थी। पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल रन लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दी और फिर उन्होंने एक के बाद एक 5 छक्के लगाकर केकेआर को जीत दिला दी। इस तरह से यश दयाल ने अपने एक ही ओवर में 31 रन दे दिए।

5.रवि बोपारा - 33 रन

Birmingham Phoenix Men v London Spirit Men - The Hundred
Birmingham Phoenix Men v London Spirit Men - The Hundred

आईपीएल 2010 के सीजन में क्रिस गेल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। टूर्नामेंट के 7वें मैच में केकेआर का सामना किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से हुआ। केकेआर की पारी के दौरान 13वें ओवर में क्रिस गेल ने रवि बोपारा के खिलाफ जबरदस्त धुआंधार बल्लेबाजी की। क्रिस गेल ने 4 छक्के लगाते हुए बोपारा के उस ओवर में कुल 33 रन बटोरे।

4.परविंदर अवाना - 33 रन

परविंदर अवाना
परविंदर अवाना

2014 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी। क्वालीफायर 2 के मुकाबले में चेन्नई का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से हो रहा था। वानखेड़े स्टेडियम में पहले खेलते हुए पंजाब की टीम ने 226 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

पारी के छठे ओवर में परविंदर अवाना गेंदबाजी के लिए और सुरेश रैना ने उनके ओवर में कुल 33 रन बटोरे। सुरेश रैना ने उस ओवर में 5 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि एक रन नो बॉल का मिला।

3.डेनियल सैम्स - 35 रन

BBL - Adelaide Strikers v Sydney Thunder
BBL - Adelaide Strikers v Sydney Thunder

इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 के सीजन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स के एक ही ओवर में 35 रन जड़ दिए थे। इस दौरान कमिंस के बल्ले से तो 34 रन आए और एक रन एक्स्ट्रा के तौर पर आए और डेनियल सैम्स का नाम भी इसमें जुड़ गया।

2.हर्षल पटेल - 36 रन

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल 2021 के 19वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने आरसीबी के हर्षल पटेल के खिलाफ एक ही ओवर में 36 रन बना दिए। उन्होंने हर्षल पटेल के इस ओवर में 5 ताबड़तोड़ छक्के लगाए और एक चौका लगाया और कुल 36 रन बटोरे। इस तरह से हर्षल पटेल भी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए।

1.प्रशांत परमेश्वरन 37 रन

प्रशांत परमेश्वरन
प्रशांत परमेश्वरन

ये आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर है। 8 मई 2011 को आईपीएल के चौथे सीजन में कोच्चि टस्कर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से हुआ। पहले बैटिंग करते हुए कोच्चि की टीम 9 विकेट पर 125 रन ही बना पाई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए गेल ने ताबड़तोड़ पारी। उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में प्रशांत परमेश्वरन के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की। गेल ने 4 छक्के और 3 चौके लगाते हुए कुल 37 रन एक ही ओवर में बना डाले। एक रन टीम को नो बॉल के तौर पर मिला।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment